डीसी ऑफिस के बाहर हल्ला बोल

By: May 29th, 2022 12:55 am

पुलिस भर्ती-यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में भारत की जनवादी नौजवान सभा ने किया विरोध-प्रदर्शन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी
भारत की जनवादी नौजवान सभा ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें प्रदेश में पुलिस भर्ती पेपर लीक व यूजी प्रथम द्वितीय वर्ष की परीक्षा पेपर लीक मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। नौजवान सभा का मानना है कि प्रदेश में जितने भी परीक्षाएं हो रही हैं, उन में अनियमितताएं पाई जा रही हैं, जिस कारण प्रदेश के लाखों युवाओं में असंतोश बढ़ रहा है और जिस तरह से पुलिस भर्ती पेपर लीक से प्रदेश सरकार व पुलिस महकमे की फजीहत हुई है, नौजवान सभा मानती है कि यह पेपर लीक प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की शह में हुआ है।

दूसरी तरफ प्रदेश में यूजी कक्षाओं के प्रथम और द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक का भी मामला सामने आ रहा है यह भी चिंता का विषय है। हिमाचल प्रदेश पढ़ाई के लिए जाना जाता है, मगर पिछले कुछ समय से महाविद्यालयों में भी प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं, जिस कारण यह छवि धूमिल हो रही है। इस अवसर पर नौजवान सभा राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल, राज्य सहसचिव शबीर खान, मंडी सदर अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, पोविंदर कुमार, अनिल, संजीवना, रेखा, रवि, पूर्ण चंद इत्यादि ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App