दो दिन की छुट्टी के बाद सोलन अस्पताल में लगीं कतारें

By: May 18th, 2022 12:21 am

हास्पिटल में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की बढऩे लगी तादाद; गायनी, मेडिसिन,ऑर्थों,ईएनटी ओपीडी के बाहर भी जुटे रहे मरीज

राजेंद्र सिंह-सोलन
दो दिन की छुट्टी के बाद क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मंगलवार को भारी संख्या में रोगी अपना उपचार करवाने पहुंचे। रोगियों की संख्या अधिक होने के कारण तिल धरने तक की जगह शेष नहीं बची। अस्पताल के अंदर बाहर चारों ओर भारी भीड़ जमा रही। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब दो हजार रोगी उपचार करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे। जितनी संख्या रोगियों की रही उससे अधिक संख्या उनके साथ आए तीमारदारों की देखने को मिली। जिसके चलते अस्पताल के बाहर तक रोगियों की भारी भीड़ देखने को मिली। रोगियों की संख्या में एका एक इजाफा मौसम बदलने के कारण हो रहा है। गौरतलब है कि सोलन तथा आसपास के क्षेत्रों में दो दिन पूर्व सोमवार को जमकर बारिश हुई। जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन साथ में मौसम तबदीली के कारण खांसी, जुकाम और बुखार के रोगियों की संख्या भी बढऩे लगी है। अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आए छोटे बच्चे भी काफी संख्या में शामिल रहे।

अस्पताल में इलाज के लिए आए रोगियों में गायनी, मेडिसिन, ऑर्थों, ईएनटी, नेत्र, सर्जरी विभागोंं से संबधित रोगियों की संख्या अधिक रही। अस्पताल में रक्त चाप और मधुमेह से संबंधित रोगियों की संख्या भी अधिक देखने को मिल रही है। अस्पताल में सुबह से ही रोगियों का तांता लगना शुरू हो गया। दो दिन का सरकारी अवकाश होने के कारण मंगलवार को रोगियों की संख्या अधिक देखने को मिली। अस्पताल में भीड़ इस कदर रही कि चिकित्सकों को भी सांस लेने तक की फुरस्त नहीं मिली। गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पर न केवल सोलन बल्कि साथ लगते दो जिलो सिरमौर और शिमला के बाशिंदे भी निभर करते हैं। (एचडीएम)

दो दिनों की छुट्टी होने के कारण मंगलवार को अस्पताल में रोगियों की अधिक संख्या रही। अस्पताल में सोलन के अलावा साथ लगते सिरमौर और शिमला जिलों के लोग भी अपना इलाज करवाने के लिए यहां आते हैं। भीड़ अधिक होने के बावजूद सभी रोगियों की जांच कर उन्हें उपचार मुहैया करवाया गया
एसएल वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App