फ्रेंच ओपन : कोरडा को हराकर एलकाराज़ ने चौथे दौर में किया प्रवेश

By: May 28th, 2022 3:05 pm

पैरिस– विश्व के नंबर छह टेनिस खिलाड़ी कार्लोस एलकाराज़ ने शनिवार को फ़्रेंच ओपन में अमेरिका के सेबस्टियन कोरडा को हराकर टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया।स्पेन के युवा खिलाड़ी एलकाराज़ ने कोर्ट फ़िलिप चेट्रिर में हुए इस मुक़ाबले में कोरडा को आसानी के साथ 6-4, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।
बारसेलोना ओपन और मैड्रिड ओपन जीतकर रोलैंड गैरोस आए एलकाराज़ ने जीत के बाद कहा कि वह क्ले कोर्ट में खेलना बेहद पसंद करते हैं।

एलकाराज़ ने कहा, “रात्रि सत्र में इतने बेहतरीन दर्शकों के बीच खेलना अद्भुत एहसास है। मैं इतने अच्छे कोर्ट पर टेनिस खेलना पसंद करता हूं। मैं फ्रांस में खेलना पसंद करता हूं। सर्व और वॉली मेरा हथियार है, सो मैं इसका इस्तेमाल करता हूं।”एलकाराज़ फ़िलहाल शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं। वह अब तक राफ़ेल नडाल, नोवाक जोकोविच और ओलंपिक चैम्पियन एलेक्ज़ेन्डर ज़्वेरेव जैसे खिलाड़ियों को हरा चुके हैं। चौथे दौर में एलकाराज़ का सामना रूस के कारेन खचानोव से होगा जो अपने पिछले मुकाबले में ब्रिटेन के सी नोरी को हराकर आ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App