मई में बारिश और बर्फबारी…ठंड से कांपे लोग

By: May 25th, 2022 12:21 am

दो दिन में एकदम से बदल गए हालात, तपती-चुभती गर्मी से लोगों को मिल गई राहत, अब किसान भी चहके

स्टाफ रिपोर्टर, सोलन
जिला के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार से जारी बारिश से एक बार फिर कंपकंपी बढ़ा दी है। मैदानी व पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी के चलते तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार रात से जारी बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा और झमाझम बारिश से सोलन शहर के बाजारों में भी सन्नाटा छाया हुआ है। केवल आवश्यक कार्य के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। इन दो दिनों में करीब 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तनशील रहेगा। एक ओर जहां इस बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है।

विशेषकर टमाटर उत्पादकों के चेहरों पर खुशी लौट आई है। बता दें कि इन दिनों गर्मी के मौसम का टमाटर सोलन मंडी में आना आरंभ हो गया है। हालांकि बारिश न होने के चलते किसानों को सिंचाई के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी, लेकिन अब दो दिनों की इस बारिश से उन्हें इससे कुछ निजात मिली है और उन्हें टमाटर की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जगी है। सोमवार रात को करीब 10 बजे एक बार फिर चली तेज हवाओं के बाद बारिश शुरू हो गई। मंगलवार को भी सुबह से बारिश का क्रम जारी रहा है और मध्यम दर्जे की तेज बारिश होती रही। बारिश के चलते पारा और लुढ़का है और अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम की विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। सोलन की बात करें तो कल भी बारिश होने का अनुमान है। शहर के अलावा कंडाघाट, सुबाथू, कुनिहार, कंडाघाट में भी बारिश का क्रम यूं ही जारी रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App