संस्कृति-संस्कार जीवंत रखने पर जोर

By: May 28th, 2022 12:02 am

राजलक्ष्मी समविद गुरुकुलम सैनिक स्कूल में अलंकरण समारोह में गंंूजे देशभक्ति के तराने

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बीबीएन
नालागढ़ के तहत बारियां स्थित राजलक्ष्मी सैनिक स्कूल में अलंकरण समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया। अलंकरण समारोह में दीदी मां साध्वी रितंभरा ने बतौर मु य अतिथि शिरकत की जिन्हें विद्यालय संचालक संजय भैया , सचिव प्रिंस अवस्थी, विद्यालय कमांडेंट भंवर सिंह रावल, विद्यालय प्राचार्य विनीता सूद ने पुष्प गुच्छ भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दीदी मां साध्वी रितंभरा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया जबकि स्कूल के सभी बच्चों ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट एवं सलामी देकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।

\गुरु वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज हुआ जिसमें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत एवं नृत्य तथा चारों सदनों के बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। दीदी मां ने तेजस्वी, तपस्वी, ओजस्वी, यशस्वी चारों सदनों के नवनियुक्त प्रतिभागियों को कमरबंद देकर सम्मानित किया दीदी मां ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अपना स्नेह और आशीष देकर यह संदेश दिया कि जिस प्रकार स्कूल के बच्चों ने मंच पर आकर गुरु महिमा, राजा हरिश्चंद्र, सुदामा और कृष्ण की मित्रता के ऊपर लघु नाटिकाओं का मंचन किया वैसे ही इनकी प्रेरणा लेकर हमें भविष्य में अपनी संस्कृति और संस्कारों को जीवंत रखना होगा। इस शुभ अवसर पर समाजसेवी मास्टर सुरेंद्र शर्मा ,लाला रूपनारायण, एसएचओ नालागढ़ श्यामलाल , किशोरी लाल, विपिन , संजीव भारद्वाज , रामचंद्र , गुरु चरण , वीर सिंह चंदेल, नगर परिषद अध्यक्ष रीना शर्मा, उपाध्यक्ष तारा अवस्थी ,पार्षद शालिनी शर्मा, दीपिका जैन , सहर शर्मा मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App