सातवें वेेतन आयोग के लिए प्राध्यापक हड़ताल पर

पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए एक घंटे की गेट मीटिंग, सभी शैक्षणिक गतिविधियों का किया बहिष्कार

टीम-सोलन, दाड़लाघाट
राजकीय महाविद्यालय सोलन में हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के बैनर तले सोलन कालेज का समस्त शिक्षक वर्ग लगातार तीसरे दिन भी एक घंटे की हड़ताल पर रहा। अपनी 5 सूत्रीय मांगों को पूरा करने हेतु संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए एक घंटे की गेट मीटिंग करते हुए शिक्षकों ने सभी शैक्षणिक गतिविधियों का बहिष्कार किया। उनका कहना थ कि यदि हिमाचल प्रदेश सरकार ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के शिक्षकों की 5 सूत्रीय मांगे नहीं मानी तो शिक्षक अपने संघर्ष को निरंतर आगे बढ़ाने को तैयार हैं।

यह प्रदेश व्यापी आंदोलन है जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कर्मचारी अपनी मांगों की पूर्ति हेतु आंदोलन कर रहे हैं। दाड़लाघाट में हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के आह्वान पर राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में सरकार द्वारा सातवें वेतनमान के अंतर्गत यूजीसी स्केल लागू न करने पर वीरवार को भी गेट मीटिंग की गई। इस मौके पर डा. विश्वज्योति, रवि कुमार, अजय कुमार मौजूद रहे।