सूत्रधार के सालाना समारोह की तैयारियां तेज

By: May 25th, 2022 12:18 am

अटल सदन में 21 जून को मनाया जाएगा 45वां वर्षगांठ उत्सव, समूह नृत्य-एकल गायन प्रतियोगिता का होगा आयोजन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
कला संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत हिमाचल प्रदेश की अग्रणी संस्था सूत्रधार कला संगम कुल्लू 21 जून को अपने 45 वर्ष पूर्ण करने जा रही है। सूत्रधार कला संगम कुल्लू संस्था अपने वर्षगांठ के अवसर पर अपनी रजत जयंती वर्ष 2002 से निरंतर स्थानीय पाठशालाओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करती आ रही है तथा इस वर्ष सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा अपने 45वें सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव के उपलक्ष पर समूह नृत्य एवं एकल गायन की प्रतियोगिता करवाया जाना निश्चित हुआ है। मंगलवार सूत्रधार कला संगम की कार्यकारिणी बैठक संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी दी कि इस वर्ष 45वां सूत्रधार वर्षगांठ उत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से 21 जून को अटल सदन कुल्लू के विशाल सभागार में मनाया जाएगा।

संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व नगद पुरस्कार से भी नवाजा जाएगा। बैठक में इस उत्सव के सफल आयोजन के लिए उपसमितियां गठित की गईं, जिसमें आंतरिक व्यवस्था समिति में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिंद्र कपूर की अध्यक्षता में सदस्य सुंदर श्याम, प्रदीप कपूर, सीमा शर्मा, यशोदा शर्मा, मोनिका सागर, मंजु शर्मा, सुदेश कुमार व विद्यासागर तथा बाहरी व्यवस्था समिति में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में सदस्य वीरेंद्र सिंहए जोगिंद्र सिंह, राजेश शानू, अतुल गुप्ता व तिलक राज चौधरी शामिल किए गए। बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिंद्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, वित्त सचिव जोगेंद्र ठाकुर, प्रेस सचिव राजेश शानू, सचिव अतुल गुप्ता, मोनिका सागर, मंजूलता शर्मा व सुदेश कुमार, भंडार प्रभारी तिलक राज चौधरी,संगीत सहप्रभारी यशोदा शर्मा, लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा तथा प्रबंधक उत्तम चंद उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App