नगर पंचायत बंजार का 3.81 करोड़ का बजट पारित

नगर पंचायत संपत्ति की मरम्मत पर 12 लाख रुपए, पार्किंग के निर्माण कार्य पर खर्च किए जाएंगे 80 लाख
स्टाफ रिपोर्टर-बंजार
नगर पंचायत बंजार द्वारा ध्वनि मत से तीन करोड़ 81 लाख 84000 का बजट पारित कर दिया है। यह बजट नगर पंचायत बंजार की अध्यक्ष आशा शर्मा की अध्यक्षता में पारित किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत बंजार के सचिव प्रभु दयाल शर्मा ने कहा कि नगर पंचायत बंजार द्वारा भिन्न-भिन्न स्कीमों में आगामी वित्त वर्ष 2022 एवं 23 में तीन करोड़ 81 लाख 84 हजार के बजट को स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें मुख्यता नगर पंचायत संपत्ति की मरम्मत कार्य के लिए 12 लाख रुपए, नालियों के लिए 20 लाख रुपए पार्क के निर्माण के लिए, 20 लाख रुपए कूड़ा कचरा प्रावधान के लिए 25 लाख रुपए कूड़ा कचरा भंडारण स्थल की मरम्मत के लिए 6 लाख, गाड़ी पार्किंग के निर्माण कार्य के लिए 80 लाख ,नाली के तटीकरण के कार्य के लिए 11 लाख रुपए, सड़क एवं पुल के निर्माण कार्य में 18 लाख रुपए, कार्यालय के ऊपरी मंजिल निर्माण कार्य के लिए 25 लाख रुपए, पुराना बस अड्डा से नगर पंचायत पार्क तक केबल बिछाने के लिए 21 लाख रुपए, दुकानों पर स्ट्रीट बैंडर मार्केट के निर्माण कार्य के लिए 25 लाख मेला मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए 21 लाख रुपए, खर्च करने का प्रावधान किया गया है।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि इसी वर्ष नगर पंचायत द्वारा पार्किंग निर्माण पूर्ण किया जाएगा। विकासात्मक कार्यों की योजना अध्यक्ष व उपाध्यक्ष प्रकाश वशिष्ट ने इस बजट के अनुसार नगर पंचायत द्वारा विकासात्मक कार्य को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष आशा शर्मा ने कहा कि नगर पंचायत बंजार को स्वच्छ सुंदर एवं आधुनिक बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर नगर पंचायत बंजार के पार्षद महेंद्र शर्मा,कुलदीप सोनी, उर्मिला नेगी,बबीता,कपिल शर्मा, अनारकली, नेत्र प्रकाश, अंचल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।