मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 32.71 करोड़ के मामले मंजूर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत पहली मासिक बैठक में रिकार्ड 192 मामले आएं और कुल 32.71 करोड़ रुपए की लागत के मामलों में स्वीकृति प्रदान की गई। यह जानकारी जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक ने गुरुवार को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय कमेटी की 2022-23 सत्र की पहली मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। उद्योग विभाग द्वारा प्रायोजित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत आए कुल 192 मामलों में 151 लोग साक्षात्कार के लिए उपस्थित रहे।

समिति ने कुल 147 मामले स्वीकृत किए। सरकैक ने बताया कि स्वीकृत मामलों में जिनमें हेल्थ केयर सुविधाएंए गेस्ट हाउस, कॉटेज, बुटीक, टेलरिंग, कैफे, रेस्टोरेंट, किरयाना, हार्डवेयर दुकानें और जेसीबीध भवन निर्माण उपकरण से संबंधित मामले, हल्के मालवाहक वाहन, साहसिक गतिविधियों से सम्बंधित और ब्यूटी पार्लर आदि मामले स्वीकृत किए गए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 2018 से क्रियान्वित की जा रही है, जो अब सरकार की फ्लैगशिप योजना बन चुकी है इस योजना के अंतर्गत 18 से 45 वर्ष की आयु के हिमाचली स्थायी निवासी युवक व 50 साल तक कि युवतियों के लिए 60 लाख के लोन पर क्रमश: 25, 30 तथा 35 प्रतिशत पूजी अनुदान का प्रावधान है, जबकि परियोजना की कुल लागत अधिकतम एक करोड़ रुपये तक हो सकती है। प्रशांत सरकेक ने कुल्लू जिला के बेरोजगार युवक-युवतियों से आह्वान किया के वे आगे आकर इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस योजना को अब पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दिया गया है। इसके लिए अभ्यर्थी पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी अथवा आवेदन संबंधित समस्या के निवारण के लिए जिला उद्योग केंद्र, कुल्लू में आकर या दूरभाष के माध्यम से 222532 पर भी संपर्क कर सकते हैं।