33 परिवारों को घर बनाने के लिए जल्द मिलेगी जमीन

By: May 24th, 2022 12:19 am

कुल्लू में भूमिहीनों की बैठक में मंत्री गोविंद ठाकुर का ऐलान, गरीब लोगों को आशियाना देने के लिए सरकार संवेदनशील

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
्रप्रदेश सरकार भूमिहीन व आवासहीन लोगों को जमीन व आश्रय की सुविधा प्रदान करने को लेकर संवेदनशील है। शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सोमवार को अटल सदन कुल्लू में भूमिहीन कल्याण संघ द्वारा आयोजित एक समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिला में 27 परिवारों को आवास निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया जा चुका है जबकि 33 मामलों की प्रक्रिया जारी है और इनमें से अधिकांश मामलों में भूमि का जल्द ही आवंटन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा बेशक आज की बैठक का मुद्दा उन लोगों से जुड़ा है, जिनके पास भूमि है ही नहीं। ऐसे लोगों की किस प्रकार मदद की जाए, इसके लिये उन्होंने जिला प्रशासन को कहा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश का 67 प्रतिशत परिक्षेत्र वन भूमि है और वन भूमि पर किसी को भी आवास के निर्माण की इजाजत नहीं दी सकती।

हालांकि वन भूमि में विभिन्न 13 प्रकार के विकास कार्यों को अनुमति का प्रावधान है जिसमें सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य भवन, सामुदायिक भवन इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि गैर मुमकिन व बंजर कदीम भूमि भी वन भूमि की श्रेणी में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है जो प्रदेश में भूमिहीन व आवासहीन लोगों को राहत प्रदान करने के मामले देखेगी। उन्होंने कहा हालांकि इस प्रकार के मामले न्यायालयों में हैं, लेकिन सरकार लोगों की हर संभव सहायता करेगी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक ने कहा कि वन भूमि पर छोटे-छोटे अतिक्रमण के मामले हैं जिनकों बैठक में नियमित करने की बात की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App