पांच जून को पैर-टकने की चोट पर शिविर, अमनदीप ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स करेगा सम्मेलन की मेजबानी

विशेषज्ञ डाक्टर बीमारी पर करेंगे जागरूक, 70 प्रतिनिधि करेंगे शिरकत
ब्यूरो — पठानकोट, अमृतसर
अमनदीप गु्रप ऑफ हॉस्पिटल्स रविवार पांच जून, 2022 को पैर और टकने की बीमारियों पर से संबंधित एक सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (आईओ) और इंडियन फुट एंड एंकल सोसायटी (आईएफएएस) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित करवाए जा रहे इस सम्मलेन का शीर्षक है। करेंट कॉन्सेप्ट्स इन फुट एंड एंकल ट्रॉमा एंड ऑर्थोपेडिक्स और इसे भारत के पांच क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है।
डा. राजीव वोहरा, अमनदीप अस्पताल के फुट एंड एंकल सर्जन, और पूर्व अध्यक्ष, आईएफएएस जो सम्मेलन के उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय पाठ्यक्रम निदेशक भी हैं, को उत्तर क्षेत्र में इस सम्मेलन के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस सम्मेलन में जिसमें पैर और टकने की सर्जरी में सफलताओं पर चर्चा की जाएगी। कम से कम 70 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। सम्मेलन के दौरान पैर और टकने की बीमारियों के इलाज से संबंधित सर्जिकल प्रक्रियाओं पर वीडियो भी दिखाए जाएंगे। डा. वोहरा ने औपचारिक रूप से यूएस, कनाडा, जर्मनी और यूके में पैर और टकने की सर्जरी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने बेसिक्स टू एडवांस्ड इन फुट एंड एंकल सर्जरी नामक एक पुस्तक भी लिखी है, जिसे गोवा में दिसंबर 2021 में इंडियन ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन द्वारा प्रमोचित किया गया था।