मुख्यमंत्री कल करेंगे मल्टी स्पेशियलिटी चैरिटेबल अस्पताल का शिलान्यास

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी 27 मई को मनाली विधानसभा के अंतर्गत पतलीकूहल में 60 बिस्तरों के मल्टी स्पेशियलिटी चैरिटेबल अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने परिधि गृह कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन द्वारा निर्मित किए जाने वाले इस अस्पताल की विशेषता होगी कि इसमें गरीब लोगों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। शिलान्यास के मौके पर माता मंगला तथा भोले जी महाराज की मौजूदगी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण रहेगी।

माता मंगला तथा भोले जी महाराज ने कोरोना काल से पूर्व दशहरा उत्सव के दौरान उनके कुल्लू व मनाली के मध्य कोई बड़ा अस्पताल बनाने का आग्रह सहर्ष स्वीकार किया था, जो आज साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते इसकी आधारशिला में देरी अवश्य हुई। उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण के लिए जगह की एफसीए क्लीयरेंस तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय की अनुमति पहले ही प्राप्त कर ली गई है।