पतलीकूहल में होगा मुख्यमंत्री का घेराव

कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह का ऐलान, कहा-सरकारी अस्पतालों की अनदेखी और निजी का भूमि पूजन कर रही सरकार

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 27 मई को जिला कुल्लू के विधानसभा क्षेत्र मनाली के पतलीकूहल दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान कुल्लू कांग्रेस क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की अनदेखी करने पर मुख्यमंत्री का घेराव करेगी। इस बात का ऐलान कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के गेट पर बुधवार को धरने के 23वें दिन किया। उन्होंने कहा कि सीएम सरकारी अस्पतालों की अनदेखी कर निजी अस्पताल का भूमि पूजन कर रहे हैं। विधायक ने इस दौरान सरकार को खूब घेरा और अनदेखी का आरोप लगाया। विधायक बोले यदि जल्दी सरकार ने कुल्लू अस्पताल में डाक्टरों की कमी को पूरा नहीं किया तो प्रदर्शन जारी रहेगा और आने वाले समय में आंदोलन उग्र होगा। जिसकी जिम्मेवारी सरकार और प्रशासन की होगी। वहीं पतलीकूहल में हंस फाउंडेशन द्वारा चेरिटेबल अस्पताल खोला जा रहा है। जिसका भूमि पूजन मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है, उसका धरने पर बैठे विधायक और जनता ने जमकर विरोध किया है। निजी अस्पताल को 20 करोड़ की जमीन मुफ्त में दी जा रही है। 27 मई को मुख्यमंत्री कुल्लू दौरे पर तीसरी बार आ रहे हैं। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा साफ नहीं है। पहले मंत्री ने 15 मील के पास निजी अस्पताल का उद्घाटन किया। अब मुख्यमंत्री निजी अस्पताल का भूमिपूजन कर रहे हैं। सरकार के साथ जो पतलीकूहल में खोले जा रहे निजी अस्पताल का एमओयू हुआ है, उसको जाहिर किया जाए और सार्वजनिक किया जाए।

\उन्होंने कहा कि शिमला दौरे पर प्रधानमंत्री आ रहे हैं, प्रधानमंत्री जब हिमाचल आते हैं तो मंच से यह कहते हैं कि बिजली महादेव आए हैं और यहां हिमाचल में सीपुबौड़ी खाई है। हिमाचल से विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री हिमाचल को अपना मानते हैं तो मुख्यमंत्री को उस दौरान यह कहें कि कुल्लू अस्पताल में चल रही डाक्टरों की कमी को पूरा करें। अस्पताल में शिशु रोग का डाक्टर नहीं है, वार्ड बंद पड़ा हुआ है। रेडियोलॉजिस्ट सात महीने से नहीं है। गायनोलॉजिस्ट की कमी है। अब जरी से गायलॉजिस्ट डॉक्टर को कुल्लू अस्पताल में तैनात किया। क्या जरी में दिक्कत नहीं होगी। यह कैसी व्यवस्था सरकार की है। वहीं, विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी घुड़दौड़ में सुंधाशु महाराज को साधना केंद्र खोलने के लिए जमीन दी, लेकिन वहां पर होटल बनाया गया। वहीं, अब पतलीकूहल में करोड़ों की सरकारी जमीन को हंस फाउंडेशन को दी जा रही है।