सिद्धपुर में सामुदायिक भवन जनता का

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने किया उद्घाटन, लोगों की सुनी समस्याएं

नगर संवाददाता- शाहपुर
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। शाहपुर के लोगों ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे लोगों की अपेक्षाओं तथा आशाओं पर खरा उतरते हुएए विकास की दृष्टि से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में जुटी हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी रविवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सिद्धपुर में 5.70 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन और पटियालकर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला में 4 लाख 35 हजार से निर्मित एक कमरे का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। सरवीण चौधरी ने कहा कि हरनेरा, बडज़, सिद्धपुर, सलवाणा, ततवाणी सड़क के सुधारीकरण और उसको चौड़ा करने पर 436 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं, जिसका कार्य प्रगति पर है। रैत, नेरटी, बल्ला, बालड़ू, संध, पुहाड़ा सड़के के सुधारीकरण और उसको चौड़ा करने के लिए 16.69 करोड़ रुपए का एस्टीमेट अनुमोदन के लिए भेजा गया है।

स्वास्थ्य उपकेंद्र सल्याणा के भवन निर्माण पर 27 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं, जिसका निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सीढ़ी हाल सहित एक कमरे के निर्माण पर 12 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं, जिसका 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। बडज़, सिरमनी सड़क की मैटलिंग और टायरिंग पर 50 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। हरनेरा से हरनेरा बाग सड़क पर 40 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं, जिसका 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके उपरांत उन्होंने सिद्धुपर और पटियालकर में लोगों की समस्याओं को भी सुना जिनमें से अधिकतर का मौके पर निपटारा कर दिया गया और शेष समस्याओं को संबंधित विभागाध्यक्षों को शीघ्र निपटारे के आदेश दिए। इस मौके पर एसडीओ जलशक्ति विभाग शरती शर्मा, जेई लोक निर्माण विभाग नीरज गर्ग, जेई जलशक्ति अक्षय गुलेरिया, प्रधान ततवानी मधुबाला, प्रधान घरोह तिलक शर्मा, शिक्षक महासंघ के प्रधान पवन कुमार, भरूपलाहड प्रधान हरनाम सिंह, पटियालकर स्कूल की मुख्याध्यापक कंचन बाला सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।