आप के खिलाफ कांग्रेस-अकाली पार्षद, राजनीतिक दबाव में निर्माण तोडऩे पर जताया रोष

By: May 18th, 2022 12:07 am

राजनीतिक दबाव में निर्माण तोडऩे पर जताया रोष, रंजिश के चलते हुई कार्रवाई पर फूटा गुस्सा

ज़ीरकपुर, 17 मई (विक्रम जीत)

गत सोमवार को नगर काउंसिल ने आप नेता रजिंदर ढोला के दबाव में प्रीत कालोनी में तोड़ी गई अकाली नेता के निर्माण के खि़लाफ़ मंगलवार को ज़ीरकपुर के कांग्रेसी और अकाली पार्षदों ने पार्टीबाज़ी से पर उठकर पंजाब सरकार खि़लाफ़ रोष प्रदर्शन किया। नगर काउंसिल के प्रधान उदेवीर सिंह ढिल्लों ने प्रशासन की कार्रवाई का सख््त विरोध करते राजनीतिक दबाव में काम करने वाले आधिकारी की शिकायत उच्च आधिकारियों को भी भेजने का भरोसा दिया है। जानकारी के अनुसार प्रशासन की तरफ से गत सोमवार को प्रीत कालोनी में अकाली नेता विरुद्ध बदलाखोरी की नीति के अंतर्गत की गई कार्रवाई के खि़लाफ़ मंगलवार को कांग्रेसी ने पहलकदमी करते हुए प्रधान उदेवीर ढिल्लों का नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर आम आदमी पार्टी के नेता की तरफ से रंजिश के अंतर्गत करवाए गई कार्रवाई की सख्त शब्दों में निंदा की, जिसमें अकाली पार्षदों ने भी उन का साथ दिया। उन्होंने अकाली पार्षदों और वर्करों के साथ मिल कर पंजाब सरकार खि़लाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। इस मौके प्रधान उदैवीर ढिल्लों ने कहा कि कौंसिल आधिकारियों की तरफ से इस कार्यवाही करने के लिए उन को भी भरोसे में नहीं लिया जबकि इस निर्माण खि़लाफ़ कार्यवाही करनी ही नहीं बनती थी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर आम आदमी पार्टी की सरकार की धक्केशाही बरदाश्त नहीं की जायेगी।

समूह पार्षदों ने आप नेताओं को चेतावनी दी कि वह नगर कौंसिल के कार्यो में दख़ल अन्दाजी न करे अन्यथा वह पंजाब सरकार खि़लाफ़ मोर्चा खोल देंगे और सड़को पर जाम लगाने से भी गुरेज़ नहीं करेंगे। इस मौके अकाली पार्षद धर्मेंद्र शर्मा ने कांग्रेसी पार्षदों की तरफ से पहलकदमी का स्वागत करते कहा कि शहर के विकास के मुद्दे पर एकजुट हैं और किसी बाहरी व्यक्ति को शहर के विकास में रोड़ा नहीं बनने देंगे। जि़क्रयोग्य है कि गत दिनों कांग्रेसी प्रधान उदैवीर सिंह ढिल्लों को अद्यक्षता से उतारने के मकसद के साथ 4. 5 कांग्रेसी पार्षद पार्टी को अलविदा कह कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे और उन को आशा थी कि नगर कौंसिल का तख़्ता पल्टन में अकाली पार्षद उन का साथ देंगे परंतु आज कांग्रेसी और अकाली काउंसलरों की एकता ने फिलहाल उन्हों की आशायों पर पानी फेर दिया है। इस बारे में विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि पार्टी की तरफ से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि सरकारी काम में कोई दखलअंदाज़ी नहीं की जाएगी। नगर कौंसिल के फ़ैसले काउंसिल के 31 पार्षदों की ही सहमति साथ होते हैं। उन्होंने कहा कि वह आधिकारियों के साथ बात करके ख़ुद मौके का जायज़ा लेंगे और यदि कार्यवाही दौरान कोई गलत ढंग इस्तेमाल करा गया है तो जि़म्मेदार आधिकारियों पर सख््त कार्रवाई करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App