Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 400 सक्रिय मामले बढ़े

By: May 27th, 2022 11:46 am

दिल्ली- देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के 400 सक्रिय मामले बढ़ने के साथ इनकी कुल संख्या बढ़कर 15,814 तक पहुंच गई है। इसी अवधि में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 31 लाख 47 हजार 530 हो गई हैं और 14 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 24 हजार 539 तक पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2710 नए मामले सामने आने के साथ-साथ 2,296 लोगों के इस महामारी से मुक्त होने से अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख सात हजार 177 मरीज कोविड से उबर चुके हैं।

देश में इस वक्त कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटों में 17 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले जहां बढ़े हैं वहीं 11 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी दर्ज की गई है। केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 199 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,512 हो गई हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 572 बढ़कर 64,78,900 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 69,655 है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 186 बढ़ने से कुल संख्या 2,361 तक पहुंच गई है। वहीं, 324 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,34,110 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,858 है। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 101 घटने से 1,661 रह गए हैं। वहीं, 503 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 18,77,198 तक पहुंच गई हैं, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,208 हो गई है। कनार्टक में सक्रिय मामले 22 घटकर 1,777 रह गए। इस दौरान 175 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,09,248 हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,106 पर स्थिर है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 11 बढ़कर 307 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 42 और लोगों ने मात देने के बाद इससे मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,31,336 हो गई है। राज्य में अभी तक इस महामारी से 10,736 लोगों की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App