बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से फायरिंग

By: May 13th, 2022 6:09 pm

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बांदीपोरा में पिछले दो दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 11 मई को जिले के सालिंदर वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया था।

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना के आधार पर, बांदीपोरा के बरार अरगम इलाके में संयुक्त बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही सुरक्षा बलों का दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं।

सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया गया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि बांदीपोरा के बरार (अरागम) इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App