प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी; 24 मई से 20 जून तक एग्जाम, एचपीयू ने जारी की अधिसूचना

By: May 12th, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

प्रदेश विश्व विद्यालय की ओर से 2022-23 के सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की तिथि फिर से निर्धारित की गई है। एचपीयू की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार एमए शारीरिक शिक्षा एमपीएड की प्रवेश परीक्षा 24 मई को ग्राउंड टेस्ट छह मई को होगा। एमएससी रसायन विज्ञान, जूलॉजी और एमएससी गणित की परीक्षा छह जून और एमएससी भौतिकी, वनस्पति विज्ञान और एमकॉम एवं एमए पोल साइंस की परीक्षा सात जून और एमए (शारीरिक शिक्षा) एमपीएड, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षा आठ जून को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एलएलबी, एमए भूगोल और एमए हिंदी के लिए परीक्षा नो जून को होगी। एमए अर्थशास्त्र, एमए इतिहास, एमए मनोविज्ञान की परीक्षा दस जून और एमएबी, एमए अनुवाद की परीक्षा 11 जून को होगी।

इसके अलावा एमए योगा एमएड एवं एमए समाजशास्त्र की परीक्षा 13 जून एवं एमए रूरल डिवेलपमेंट, एमए पब्लिक एड और एमए जे एंड एमसी एमटेक की परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी। वहीं, एमटीटीएम, बीबीए, बीसीए एचपीयू-मैट की परीक्षा 16 जून और एफवाईआईसीटीटीएम, बीएचएम, एमसीए एमए संस्कृत की परीक्षा 17 जून को आयोजित की जाएगी। एमए सामाजिक कार्य, एमए अंग्रेजी, एमए दृश्य कला, संगीत की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एमएफए पहाड़ी लघु और पेंटिंग, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमबीए ग्रामीण विकास के लिए 20 जून की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App