बहुतकनीकी संस्थानों की प्रवेश परीक्षा 19 जून को, अब तक 6400 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

By: May 24th, 2022 12:12 am

सिटी रिपोर्टर — धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से 19 जून को बहुतकनीकी संस्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा और 26 जून को लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का संचालन संचालन करवाया जा रहा है। इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई है। हिमाचल पदेश के सभी सरकारी और निजी तकनीकी संस्थानों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए करीब 3200 सीट भरी जाएंगी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष आरके शर्मा ने कहा कि इन सीटों के लिए अब तककरीब 6400 अभ्यर्थी बोर्ड की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर चुके है। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई है, इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। 30 मई से पहले-पहले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ कई अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है, लेकिन फीस अभी तक जमा नहीं करवाई है। ऐसे अभ्यर्थी 30 मई से पहले-पहले अपनी फीस जमा करवा दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App