सीरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर मास्याफ में इजरायली मिसायल हमले में पांच की मौत दो घायल

By: May 15th, 2022 11:50 am

यरुशलम- इजरायली वायु सेना के एफ-16 लड़ाकू जेट विमानों ने सीरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर मास्याफ और बनियास के बंदरगाह के पास एक शोध केंद्र पर हमला किया, जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। रूसी केंद्र के उप प्रमुख सीरिया में विरोधी पक्षों से सुलह के लिए स्थापित रूसी केंद्र के उप प्रमुख रियर एडमिरल ओलेग ज़ुरावलेव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, 13 मई को रात 20:25 से 20:32 तक (मास्को के समय समय के मुताबिक शाम 17:25 से 17:32 बजे तक ) इजरायली वायु सेना के छह ए-16 लड़ाकू विमानों ने सीरियाई वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र पर 22 निर्देशित मिसाइल हमले किए।

ये हमले सीरियाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश किए बिना मस्याफ शहर और बनियास बंदरगाह क्षेत्र से किए गए। सीरियाई अरब गणराज्य के वायु रक्षा बलों द्वारा सोलह मिसाइलों और एक मानव रहित हवाई वाहन को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हवाई हमले के दौरान तीन सीरियाई सैनिक और दो नागरिक मारे गए तथा दो सैनिक घायल हो गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App