नए अकादमिक ब्लॉक की नींव, सीजीसी झंजेड़ी कैंपस में शिक्षा मंत्री गुरमीत हेयर ने किया शिलान्यास

By: May 18th, 2022 12:06 am

मोहाली, 17 मई (निसं)

पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह हेयर ने चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिज के झंजेड़ी कैंपस में शिरकत करते हुए नए अकादमिक ब्लॉक का नींव पत्थर रखा। इस मौके पर उनके साथ सीजीसी के प्रेजिडेंट रछपाल सिंह धालीवाल भी मौजूद थे। शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह हेयर ने विद्यार्थियों में कल्पना, मौलिकता और रचनात्मिकता को उत्साहित करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने सीजीसी झंजेड़ी कंैपस द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे अहम योगदान के लिए प्रेजिडेंट धालीवाल को बधाई दी। झंजेड़ी कैंपस देश के बेहतरीन शैक्षिक संस्थाओं में शुमार हो चुका है, जो कि हमारे लिए भी सम्मान की बात है।

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिज के प्रेजिडेंट रछपाल सिंह धालीवाल ने कहा कि झंजेड़ी कैंपस की स्थापना से ही उनका सपना इस क्षेत्र में गुणवत्ता भरी शिक्षा देते हुए बेहतरीन नागरिक तैयार करना रहा था। इस सपने को पूरा होते हुए देख कर वह बहुत ख़ुश हैं। प्रेजिडेंट धालीवाल के अनुसार इस नए बनने जा रहे ब्लॉक में अति आधुनिक स्मार्ट क्लास रूम बनाए जा रहे हैं, जब कि कैंपस की बाकी इमारतों की तरह ही यह ब्लाक भी पर्यावरण के अनुकूल बनेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App