नूरपुर कालेज में गेट मीटिंग, धरना-प्रदर्शन

By: May 26th, 2022 12:53 am

इकाई के सदस्यों ने यूजीसी वेतनमान न देने पर खोला मोर्चा, मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा संघर्ष

कार्यालय संवाददाता-नूरपुर
हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ एचजीसीटीए की केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर की स्थानीय इकाई के सदस्यों ने इकाई उपाध्यक्ष प्रो. शशि बाला के नेतृत्व में एक घंटे की गेट मीटिंग व धरने के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा यूजीसी के सातवें वेतनमान को लगभग साढ़े छह सालों से लागू न करने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि एचजीटीसीटीए की केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार 23 मई को पूरे प्रदेश के महाविद्यालयों में एक दिन की भूख- हड़ताल की गई व इसके बाद 30 मई तक रोजाना 12:30 बजे से 1:30 बजे तक एक घंटे की गेट मीटिंग व धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद भी अगर सरकार का यूजीसी वेतनमान देने का रवैया सकारात्मक नहीं रहा तो 30 मई के बाद पूरे प्रदेश में क्रमिक भूख-हड़ताल शुरू की जाएगी। एचजीसीटीए की नूरपुर इकाई की उपाध्यक्ष प्रो. शशिबाला व महासचिव डा. सोहन कुमार ने बताया कि हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि सातवें वेतन आयोग व हमारी अन्य उचित मांगों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जाए।

जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं हमारा विरोध जारी रहेगा। इस मौके पर एचजीसीटीए के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार जसरोटिया ने प्रदेश सरकार को यूजीसी वेतनमान को जल्द लागू करने की मांग की है। प्राध्यापक संघ द्वारा आज की इस एकदिवसीय गेट मीटिंग व धरने में महाविद्यालय के डा. दिनेश कुमार शर्मा, डा. नीरा रश्मि, प्रो. सीमा ओहरी, डा. दिलजीत सिंह, डा. अनिल कुमार, प्रो. मनजीत सिंह, डा. सोहन धीमान, डा. चंचल शर्मा, प्रो. अलका, प्रो. किरण बाला, प्रो. मुकेश, प्रोफेसर पर्ल बख्शी, डा. यजुवेंद्र गिरि, प्रो. शिव, डा. सुरेश चौधरी, प्रो. भारती, प्रो. रविंद्र डोगरा, अंजना चौधरी आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App