जीडीपी ग्रोथ में आएगी गिरावट

By: May 27th, 2022 12:08 am

चौथी तिमाही में तीन फीसदी से कम रहने का अनुमान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारतीय स्टेट बैंक ने मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर के तीन फीसद से भी कम और वित्त वर्ष 2021-22 में इसके 8.2 प्रतिशत से 8.5 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया है। एसबीआई के ग्रुप मुख्य अर्थशास्त्री सौम्य कांति घोष ने जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मार्च में समाप्त हुई चौथी तिमाही में जीडीपी के 2.7 प्रतिशत की दर से बढऩे का अनुमान है। उन्होंने रिपोर्ट में लिखा है कि मार्च में समाप्त वित्त वर्ष में इसके 8.5 प्रतिशत पर और चौथी तिमाही में इसके 2.7 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि चौथी तिमाही में विकास को लेकर बहुत अनिश्चितता रही है।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में विकास अनुमान को 20.3 प्रतिशत से एक फीसदी कम किए जाने के बावजूद यदि अन्य सभी वस्तुएं अपरिवर्तित रहती हैं, तो भी चौथी तिमाही में यह 3.8 प्रतिशत पर रह सकती है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय 31 मई को मार्च में समाप्त चौथी तिमाही और वित्त वर्ष 2021-22 के जीडीपी के आंकड़े जारी करने वाला है। एनएसओ ने इस वर्ष फरवरी में जारी अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में जीडीपी वृद्धि दर के 8.9 प्रतिशत पर रहने की बात कही थी। चौथी तिमाही में ओमीक्रॉन वेरियंट और फरवरी से जारी भू राजनीतिक संकट के कारण विकास अनुमान में कमी की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App