सोना, चांदी में गिरावट
May 16th, 2022 12:02 am

इंदौर- सप्ताहांत सोना तथा चांदी में गिरावट दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 1050 रुपए तथा चांदी 2000 रुपए सस्ती बिकी। कारोबार की शुरुआत में सोना 53000 रुपए पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 51950 रुपए प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 63000 रुपए पर हुई वहीं शनिवार के दिन 61000 रुपए बिकी।
कामकाज में सोना ऊंचे में 53050 नीचे में 51800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 63100 तथा नीचे 60800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। विदेशी बाजार में सोना 1810 डॉलर तथा चांदी 2106 सेन्ट प्रति औंस बिकी।