Gurpatwant Singh Pannu: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने मुख्यमंत्री को फिर दी धमकी

सीएम के विदेशी दौरे की सूचना देने पर 25 हजार डॉलर देने की घोषणा
स्टाफ रिपोर्टर – शिमला
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नू ने एक बार फिर ऑडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को धमकी दी है। पन्नू ने एक वेब एप्लीकेशन के माध्यम से यह धमकी भरा ऑडियो संदेश भेजा है। इस ऑडियो में पन्नू ने सीएम जयराम ठाकुर के विदेशी दौरे की सूचना देने वाले को 25 हजार डॉलर देने का ऐलान किया है। पन्नू की इस धमकी के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पन्नू ने कहा है कि मोहाली हमला हिमाचल के सीएम जयराम के लिए एक संदेश था, यह हमला शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में भी हो सकता था। पन्नू ने कहा कि सिक्ख समुदाय को भड़काओ मत। पन्नू की इस धमकी के बाद पुलिस ने सीएम जयराम की सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इंटरपोल को पत्र लिखकर भी पन्नू के बारे में जानकारी मांगी है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल की सीमाएं पहले से ही सील कर रखी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया है। पंजाब से लगती सीमा वाहनों की चेकिंग की जा रही है। प्रदेश के साथ लगती पंजाब सीमा पर पुलिस का कड़ा पहरा है। तपोवन में विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने के आरोप में मोरिंडा से गिरफ्तार किए गए आरोपी पर की जा रही कार्रवाई से पन्नू भड़क गया है और ऑडियो संदेश से सीएम जयराम ठाकुर और संजय कुंडू को धमकी दी है।
झंडा लगाने वाले के दस्तावेज कब्जे में
बैंक डिटेल भी खंगाल रही पुलिस की एसआईटी, फरार आरोपियों की धरपकड़ जारी
पंजाब के चमकौर साहिब सहित अन्य जगहों पर रेड
स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
तपोवन में विधानसभा भवन के गेट पर खालिस्तान के झंडे और वॉल राइटिंग के मामले में पंजाब के मोरिंडा से गिरफ्तार किए गए आरोपी हरविंद्र सिंह पुत्र राजिंद्र सिंह के घर से पुलिस ने कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते की पासबुक सहित अन्य दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। पुलिस की एसआईटी आरोपी के बैंक खातों की डिटेल भी खंगाल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी बैंक खाते में कहीं खालिस्तानी समर्थक पन्नू ने पैसा तो नहीं भेजा है। बताया जा रहा है कि पंजाब के मोरिंडा से गिरफ्तार किया गया आरोपी ट्रक चालक है और उसने ट्रक पर भी भिंडरावाले की फोटो लगाई है।
मोरिंडा से गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में यह भी पता चला है कि काफी दिनों से यह इस तरह की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था और कई कोशिशें इसके लिए पहले भी की गई। खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की एसआईटी पंजाब में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी की धरपकड़ के लिए चमकौर साहिब में भी छापेमारी की है। विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App