हरलीन दियोल वूमन टी-20 चैलेंज के लिए सिलेक्ट, सुपरनोवाज़ के लिए खेलेंगी हिमाचल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी

By: May 18th, 2022 12:06 am

सुपरनोवाज़ के लिए खेलेंगी हिमाचल क्रिकेट टीम की खिलाड़ी, पुणे में 23 से 28 मई तक मुकाबले

सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरलीन दियोल का चयन वूमन टी-20 चैलेंज के लिए हुआ है। बीसीसीआई की ओर से उनका चयन सुपरनोवाज टीम के लिए हुआ है। टीम का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर कर रही हैं। वूमन टी-20 चैलेंज के मुकाबले 23 से 28 मई तक पुणे एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। एचपीसीए के चेयरमैन आरपी सिंह ने कहा कि वूमन टी-20 चैलेंज के लिए एचपीसीए की खिलाड़ी हरलीन दियोल का चयन हुआ है। उन्होंने हरलीन दियोल की इस उपलब्धि के लिए एचपीसीए की ओर से शुभकामनाएं दी हैं। हरलीन दियोल वूमन सीनियर टी-20 2021-22 के सात मैचों में उम्दा परफॉर्मेंस से एचपीसीए के लिए 235 रन बना चुकी हैं। वह इसके साथ सात विकेट भी ले चुकी हैं। इसके साथ हरलीन दियोल भारतीय टीम के लिए भी खेलती हैं। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अपने अनोखे अंदाज से कैच पकड़ पर उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अलग जगह बनाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App