चांदी में भारी गिरावट, सोना भी नरम

मुंबई – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में जारी गिरावट का असर आज घरेलू स्तर पर भी दिखा जहां चाँदी 1330 रुपये प्रति किलो और सोना 150 रुपये प्रति दस ग्राम उतर गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.41 प्रतिशत टूटकर 1843.16 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिका सोना वायदा 0.42 प्रतिशत फिसलकर 1844.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी 2.44 प्रतिशत टूटकर 21.03 डॉलर प्रति औंस पर रही।
घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 150 रुपये उतरकर 50672 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 152 रुपये गिरकर 50721 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस बीच चाँदी 1330 रुपये की गिरावट लेकर 59421 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 1326 रुपये फिसलकर 59776 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।