Himachal News : तपोवन प्रकरण का दूसरा आरोपी रोपड़ से गिरफ्तार

By: May 14th, 2022 12:10 am

एसआईटी ने चमकौर साहिब क्षेत्र में पकड़ा, किए कई खुलासे

टीम — धर्मशाला, शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तपोवन परिसर में खालिस्तान के झंडे व बैनर टांगने के मामले में दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब और हिमाचल पुलिस की एसआईटी की संयुक्त टीम ने मामले में दूसरे आरोपी परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया है। परमजीत सिंह पंजाब के रोपड़ जिले के चमकौर साहिब इलाके के रूरकी हीरा गांव के रहने वाला है। मामले की जांच कर रही हिमाचल पुलिस की एसआईटी ने इससे पहले इसी मामले में मोरिंडा निवासी हरबीर सिंह को घटना के चौथे ही दिन गिरफ्तार कर लिया था। उसे 16 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने परमजीत सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की। पुलिस के मुताबिक रोपड़ पुलिस ने परमजीत सिंह को रोपड़ के चमकौर साहिब क्षेत्र के गांव सैदपुर से गिरफ्तार किया है। रोपड़ पुलिस शनिवार को आरोपी को हिमाचल पुलिस को सौंपेगी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासे किए हैं कि 13 अप्रैल बैसाखी के दिन डीसी ऑफिस रोपड़ और 28-29 अप्रैल को कुरुक्षेत्र में उसने खालिस्तान के झंडे लगाए थे। उधर, पहले गिरफ्तार किए गए आरोपी को चार दिन के रिमांड पर भेजने पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने अब धर्मशाला के जज को भी धमकी दी है। गौर हो कि इससे पहले पन्नू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को भी धमकी दी थी। खालिस्तान के झंडे लगाने के दूसरे आरोपी के गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि डीजीपी संजय कुंडू ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App