हिमाचल महिला हाकी टीम ने कब्जाया सोना, मास्टर्ज गेम्स में फाइनल मुकाबले में केरल को 4-0 से पटकनी

By: May 22nd, 2022 12:06 am

तिरुवंतपुरम में मास्टर्ज गेम्स में फाइनल मुकाबले में केरल को 4-0 से पटकनी

गौरव जैन— सुजानपुर

राष्ट्र स्तरीय मास्टर्ज गेम्स का आयोजन केरल के तिरुवंतपुरम में हुआ। प्रतियोगिता में हिमाचल महिला मास्टर खेल टीम ने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए हिमाचल का नाम पूरे भारत में रोशन किया है। हिमाचल हॉकी टीम की महिला खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल प्रतियोगिता में जीत हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में हिमाचल की टीम ने मेजबान केरल टीम को 4-0 से पटखनी देकर जीत दर्ज की है। हाकी टीम की खिलाड़ी शगुन डोगरा ने बताया कि राष्ट्र स्तरीय चौथी मास्टर्ज खेलकूद प्रतियोगिता केरल के तिरुवंतपुरम में हुई। स्पर्धा में महिला एवं पुरुष टीमें अलग-अलग खेलों में भाग ले रही हैं। इसमें पुरुष व महिला दोनों टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के दम पर हिमाचल महिला हाकी टीम को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। महिला खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर उनका चयन जापान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय मास्टर्ज गेम्स के लिए हुआ है। फाइनल मुकाबले में शबीना अंजुम, शगुन डोगरा, कमलजीत, मीना, अंजना, सीमा परमार, वंदना, पूजा, अनीता, सुमन और सपना ने दमदार प्रदर्शन किया। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App