हिमाचली अफसर ने देश भर में चमकाया नाम

By: May 13th, 2022 12:06 am

साइबर क्राइम एंड डाटा प्रोटेक्शन लॉ के एडवांस डिप्लोमा में पहला रैंक

स्टाफ रिपोर्टर — सोलन

राज्य कर एवं आबकारी विभाग के दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र परवाणू के संयुक्त आयुक्त जीडी ठाकुर ने देशभर में अपना व प्रदेश का नाम रोशन किया है। श्री ठाकुर ने साइबर क्राइम एंड डाटा प्रोटेक्शन लॉ के एडवांस डिप्लोमा में आल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह परीक्षा परिणाम नलसार, यनिवर्सिटी आफ लॉ हैदारबाद द्वारा जारी किया गया है। इस परीक्षा में देश के 128 वरिष्ठ स्तर के प्रोफेशनल अपीयर हुए थे। वर्ष 2003 में एचआरएस के रूप में सरकारी नौकरी में शामिल होने से पहले वह इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में भी उत्कृष्ट रैंक हासिल कर चुके हैं। मूलत: चंबा के दुहका गांव के जीडी ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक यहीं से हासिल की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App