चंडीगढ़ के स्कूलों में 23 से छुट्टियां, गर्मी के प्रकोप को देख प्रशासन का ऐलान

By: May 14th, 2022 12:10 am

चंडीगढ़, 13 मई(ब्यूरो)
चंडीगढ़ प्रशासन ने गर्मी के प्रकोप को देखते हुए शहर के स्कूलों में छुट्टी की तिथि का ऐलान कर दिया है। बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियां 23 मई से 30 जून तक होंगी। सेंट्रल सर्विस रूल्स होने के कारण इस बार स्कूलों में 30 के बजाय 39 दिन की छुट्टियां होंगी। शिक्षा सचिव द्वारा जारी निर्देश में गर्मियों की छुट्टियों के साथ रक्षाबंधन और करवाचौथ तथा हर महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी करने की भी घोषणा की गई है। स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा से जहां पर विद्यार्थियों को राहत मिली है, वहीं प्रिंसिपल्स के लिए यह छुट्टियां चुनौती बन गई हंै। दरअसल, 15 जून तक सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) दसवीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं।

परीक्षा आयोजित कराने के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों में 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर 1500 के करीब शिक्षक परीक्षा कराने और उसके बाद पेपर की आंसरशीट को चेक करने के काम में जुटे हुए हैं। गर्मियों की छुट्टियां घोषित होने के बाद स्कूल प्रिंसीपल की परेशानी रहेगी कि छुट्टी के दिनों में परीक्षा कराने के लिए शिक्षकों को कैसे बुलाएं। बता दें कि इस वर्ष गर्मी अपने चरम पर है। मई माह में पारा लगातार चढ़ रहा है। पंजाब पहले ही 16 मई से गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर चुका है। अब चंडीगढ़ प्रशासन ने भी छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। इस बार चंडीगढ़ के स्कूलों में जरूर 39 दिन की छुट्टियां घोषित की गई हैं, लेकिन इसका लाभ शिक्षक नहीं ले पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App