देश के सबसे लंबे रूट दिल्ली-लेह के बीच आज दौड़ी एचआरटीसी, आठ माह बाद शुरू हुई बस सेवा
कुल्लू से मोहर सिंह पुजारी
देश के सबसे ऊंचाई बाले और सबसे लंबे रूट दिल्ली-लेह के बीच हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने बस सेवा शुरू कर दी है। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के एचआरटीसी केलांग डिपो से बस आज रविवार पांच बजे सुबह लेह के लिए रवाना हुई। एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने केलांग से लेह के लिए हरी झंडी दिखाकर बस रवाना की। इस दौरान बस में सफर करने वाले इस वर्ष के पहले 17 यात्रियों को निगम ने खतक पहनाकर सम्मानित किया और फिर एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर इस रूट पर बस सेवा आरंभ की।
यह बस पहले केलांग से लेह जाएगी और उसके बाद लेह से दिल्ली के लिए 17 मई को रवाना होंगी। 15 सितंबर 2021 से यह बस सेवा बन्द हुई थी। बर्फ से मार्ग बन्द हुआ था। आरएम केलांग मंगल चन्द मनेपा ने कहा कि आठ माह बाद बस सेवा आरंभ हुई है। पिछले वर्ष 1 जुलाई को बस रूट पर चली थी।