नौकरी चाहिए तो 25 को आएं बिलासपुर

By: May 21st, 2022 12:45 am

जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने दी जानकारी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड नोएडा कंपनी लेगी साक्षात्कार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर
जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड नोएडा द्वारा ट्रेनी आईटी इंजीनियर और एसोसिएट के पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन नेटकॉम टेक्नोलॉजीज इंस्टीच्यूट, नजदीक श्रीराम इंशयोरेंस, कालेज चौक, बिलासपुर में 25 मई को प्रात: साढ़े दस बजे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दस जाम दो गणित विषय सहित सत्र 2021 तथा 2022 में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होने चाहिए। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में उमीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी, इसमें गुणात्मक तर्क, निबंध लेखन, सामान्य अंग्रेजी आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रशिक्षण अवधि के दौरान मासिक 10,000 मानदेय दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को 2.2 लाख रुपए का सालाना वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2021 तथा 2022 सत्र में उत्तीर्ण पुरुष अथवा महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों उपरोक्त पते पर 25 मई को सुबह 10:30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 7018257223 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App