आईआईटी मंडी-हिमाचल प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन मिल कर तलाशेगी विकास की संभावना

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी
हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन के अध्यक्ष भाग्य चंद्र ने आईआईटी मंडी का दौरा किया। हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन विदेशों में बसे हिमाचलियों का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जो पूरी दुनिया में बसे हिमाचली भारतीयों की सेवा करता है और उन्हें आपस में जोड़कर रखता है। संस्थान में आयोजित बैठक के दौरान खास कर भारतीय ज्ञान प्रणाली और मस्तिष्क कल्याण के लिए एक रिटंट सेंटर बनाने पर भी चर्चा हुई। भाग्य चंदर के संस्थान दौर पर आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बहेरा ने कहा कि भाग्य चंदर के दौरे पर हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन से जुडऩे की हमें खुशी है। आईआईटी मंडी का और हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन का यह सपना है कि हिमाचल क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक विकास में योगदान दें। हिमाचल प्रदेश के प्रवासी भारतीयों के साथ इस तरह के सहयोग से हमारा सपना पूरा करने के लिए जरूरी सार्थक चर्चा और कार्यक्रम शुरू हो पाएंगे। इस अवसर पर भाग्य चंदर, प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा निदेशक आईआईटी मंडी, प्रो चयन के नंदी डीन रिसोर्स जेनरेशन एवं एलुमनी रिलेशंस, प्रो. वरुण दत्त एसोसिएट डीन रिसोर्स जेनरेशन एवं एलुमनी रिलेशंस, प्रो श्याम के मसकपल्ली, एसोसिएट प्रोफेसर अर्ण व भावसर एसोसिएट प्रोफेसर और प्रो. सतिंदर के शर्मा डीन फैकल्टी आईआईटी मंडी से मिले।

हिमाचली प्रवासी ग्लोबल एसोसिएशन के कनाडावासी अध्यक्ष भाग्य चंदर ने कहा कि आईआईटी पहुंच कर संस्थान के निदेशक डा. लक्ष्मीधर बेहरा, प्रो वरुण दत्त, प्रो. चयन नंदी और फैकल्टी के अन्य सदस्यों से मिलकर बहुत खुशी हुई। आईआईटी मंडी आईटी, बायोटेक और अन्य कई क्षेत्रों में शोध, आविष्कार में गंभीरता से संलग्न है, जो देख कर हमें बहुत खुशी हुई है। भू-स्खलन अलार्म सिस्टम जैसे रिसर्च प्रोजक्ट, बॉटनिकल गार्डन, आर्टिफि शियल इंटेलिजेंस में संज्ञानात्मक मान्यता, हिमाचल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वीआर पद्धति, साइबर सुरक्षा खतरे, सूक्ष्म जीव विज्ञान पर शोध आदि देखना और अनुभव करना वास्तव में बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि एचपीजीए के मिशन का मुख्य लक्ष्य हिमाचल प्रदेश के सामाजिक.आर्थिक विकास के में योगदान देना है। आईआईटी मंडी परिसर आने के बाद मुझे यह विश्वास हो गया है कि हम मिल कर अधिक प्रभावशाली ढंग से साझा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।