संघवाल-सनियाल में छुड़ाया अवैध कब्जा, दसूहा में कार्रवाई से हड़कंप, लोगों से खाली करवाई सरकारी जमीन

By: May 18th, 2022 12:06 am

दसूहा में जिला प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप, लोगों से खाली करवाई सरकारी जमीन

निजी संवाददाता — होशियारपुर

जिला प्रशासन की ओर से अवैध कब्जे छुड़ाने के लिए शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत मंगलवार को ब्लॉक दसूहा के गांव संघवाल में एक व्यक्ति व ब्लॉक मुकेरियां के गांव सनियाल में तीन व्यक्तियों की ओर से पंचायती जमीन पर किए गए कब्जे को छुड़ाने में कामयाबी हासिल की गई है। संघवाल में यह कब्जा डीडीपीओ अजय कुमार व बीडीपीओ दसूहा धनवंत सिंह रंधावा व मुकेरियां में तहसीलदार अरविंद सलवान व बीडीपीओ मुकेरियां कुलवंत सिंह के नेतृत्व वाली टीम की ओर से छुड़ाया गया। संघवाल गांव में एक व्यक्ति की ओर से 97 एकड़ व गांव सनियाल में तीन व्यक्तियों की ओर से तीन एकड़ सात कनाल 16 मरले की पंचायती जमीन पर कब्जा किया गया था, जिसका कब्जा संबंधित ग्राम पंचायत को दिला दिया गया है। कब्जा छुड़वाने के बाद बीडीपीओ दसूहा ने बताया कि 97 एकड़ जमीन पौधारोपण किया जाएग, जबकि बीडीपीओ मुकेरियां ने बताया कि करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन को खुली बोली के माध्यम से पटे पर दिया जाएगा।

डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने कहा कि गांवों में अवैध कब्जे छुड़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हाल में ही छह मई को गांव महिरा जट्टां (ब्लॉक तलवाड़ा) की 12 एकड, पांच कनाला व आठ मरले की पंचायती जमीन का कब्जा छुड़ा कर पंचायत को दिया गया था। उन्होंने बीडीपीओज को हिदायत करते हुए कहा कि अवैध कब्जे हटाने के लिए पूरी गंभीरता दिखाई जाए, क्योंकि पंजाब सरकार इसके प्रति पूरी गंभीर है। उन्होंने कहा कि गांवों में किसी भी व्यक्ति का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में कब्जाकारों की ओर से कब्जे किए गए थे, वे तुरंत बीडीपीओज को वापस सौंप दें। उन्होंने कहा कि यदि कब्जाकारों की ओर से अपने अवैध कब्जे के अंतर्गत जमीन न छोड़ी गई, तो कानून मुताबिक सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App