Imran Khan : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की यूनिवर्सिटी के खिलाफ शहबाज सरकार कराएगी जांच

By: May 18th, 2022 12:06 am

एजेंसियां — इस्लामाबाद

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने अल-कादिर विश्वविद्यालय को नकद और जमीन के तौर पर अनुचित लाभ देने की जांच कराने की घोषणा की है। अल-कादिर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल असेंबली (एनए) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनकी दोस्त फराह विश्वविद्यालय के ट्रस्टी हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए 50 करोड़ पीकेआर (पाकिस्तानी रुपया) नकद और 450 कनाल भूमि के साथ अनुचित लाभ प्रदान किया गया, जबकि फराह को 200 कनाल जमीन भी दी गई। उन्होंने कहा कि हम इमरान खान से इन कृपा दृष्टि (लाभ पहुंचाने) के बारे में बताने के लिए भी कहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विभाग में प्रबंधन विज्ञान के केवल 32 छात्र पढ़ रहे थे, जो कि सरकारी कॉलेज विश्वविद्यालय से संबद्ध है। रक्षा मंत्री ने एनए को बताया कि खान को ये लाभ नकद और जमीन के रूप में एक आवास योजना (हाउसिंग स्कीम) के मालिक को कथित रूप से 45 अरब पीकेआर का अनुचित लाभ देने के लिए मिले थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App