सराय प्रबंधक की बाइक उड़ाई

धार्मिक स्थल मैड़ी में जिसने दिलाया कमरा, उसी की बाइक ले उड़े शातिर

स्टाफ रिपोर्टर- अंब
धार्मिक स्थल मैड़ी के जिस सराय प्रबंधक ने श्रद्धालुओं को सराय में कमरा दिया, उन्हीं में से एक श्रदालु प्रबंधक की बाइक चोरी कर फरार हो गया। लेकिन चोरी की सारी घटना कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। इससे पहले की मालिक को चोरी की घटना का पता चलता चोर बाइक को लेकर हिमाचल पंजाब सीमा से निकल चुका था। बाइक मालिक जगजीवन पुत्र रमेश निवासी मैड़ी धार्मिक स्थल मैड़ी में एक सराय प्रबंधक के रूप में काम करता है। उसने अपना बाइक सराय के नजदीक एक किनारे पर खड़ा कर रखा था। इसी दौरान दो पुरुष, एक औरत व दो बच्चे सुबह करीब नौ बजे उनके पास सराय में कमरा लेने के लिए आए। प्रबंधक ने एक पुरुष का आधार कार्ड लेकर उन्हें रूम दे दिया। इन्हीं लोगों में से एक व्यक्ति ने दोपहर करीब सवा बारह बजे बाइक का ताला तोड़ बाइक को स्टार्ट कर लिया, जब बाइक को ले जाने लगा तो उसके साथ आए अन्य श्रद्धालु भी उसके पास ही मौजूद थे।

मैड़ी में लगे सीसीटीवी कैमरे में आई तस्वीरों के मुताबिक उसके बाद बाइक को चोरी कर ले जाते वक्त चोर ने उसके साथ आए एक-एक बच्चे को बुला कर उसे कुछ चीज देकर उसके साथ बातचीत भी की। उसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आई तस्बीर के मुताबिक बाइक चोर नैहरियां-अंब के रास्ते से होशियारपुर पंजाब की तरफ निकल गया। उसने अपना चेहरा पूरी तरह ढांप कर रखा हुआ था। थाना अंब में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की गई बाइक का नंबर साफ दिखाई दे रहा है। बाइक मालिक जगजीवन ने बताया कि उसने दो वर्ष पहले बाइक को खरीदा था, बैंक में अभी इसकी किस्तें भी लंबित है। उन्होंने बताया कि उसके साथ आए व्यक्ति ने जो आधारकार्ड दिया है। उस पर उसका पता फरीदाबाद का है। थाना अंब के कार्यवाहक स्टेशन अधिकारी सुरजीत ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर चोर का पता लगाने के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।