आईपीएस अधिकारी वेणुगोपाल सीबीआई में बने संयुक्त निदेशक

By: May 12th, 2022 12:08 am

 पांच साल के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे

 हिमाचल कैडर के 1995 बैच के हैं अफसर

 स्टाफ  रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एन वेणुगोपाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं, सुप्रिया पाटिल को डीआईजी बनाया गया है। ड्डएन वेणुगोपाल 1995 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए सीबीआई में की गई है। मौजूदा समय में एन वेणुगोपाल हिमाचल प्रदेश में सीआईडी में एडीजीपी के पद पर तैनात हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रतिनियुक्ति के आधार पर पांच साल की अवधि के लिए वेणुगोपाल को सीबीआई में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एन वेणुगोपाल प्रदेश के पांच जिलों ऊना, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और हमीरपुर में एसपी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।

 इसके अलावा वह डीआईजी सीआईडी शिमला के पद पर भी रहे। वर्ष 2012 से 2018 तक सात साल सीआईएसएफ  में आईजी के पद पर और फिर नेशनल पुलिस अकादमी में भी सेवाएं दे चुके हैं। उसके बाद वह वर्ष 2019 में हिमाचल प्रदेश में वापस लौटे थे। 2019 में उन्होंने आईजी मंडी का पद संभाला और उसके बाद वर्ष 2020 में एडीजी हिमाचल प्रदेश लॉ एंड ऑर्डर के पद पर सेवाएं दी। वर्तमान में वह अभी हिमाचल प्रदेश में एडीजी स्टेट सीआईडी के पद पर तैनात हैं। केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी एन वेणुगोपाल की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। अब हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से रिलीव करने के बाद सीबीआई में कार्यभार संभालेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App