LIC: आठ फीसदी गिरा एलआईसी का शेयर

By: May 17th, 2022 11:27 am

मुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर बाजार में मंगलवार को करीब आठ प्रतिशत गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई में एलआईसी का शेयर 867.20 रुपए और एनएसई में 872 रुपए पर खुला। इसका निर्गम मूल्य 949 रुपए था। एलआईसी ने कंपनी के पॉलिसीधारकों और रिटेल निवेशकों को 889 रुपए और 904 रुपए प्रति शेयर के भाव पर शेयर आवंटित किए थे।

उल्लेखनीय है कि भारत की दिग्गज बीमा कंपनी एलआईसी के प्रथम आईपीओ में प्रस्तुत किए गए शेयरों की तुलना में 2.95 प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुए थे। यह निर्गम आम निवेशकों के लिए चार मई से खुला था और इसमें बोली लगाने के लिए नौ मई आखिरी दिन था। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस निर्गम में कुल 47.83 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले थे, जबकि बिक्री के लिए 16.2 करोड़ प्रस्तुत किए गए थे।

एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित वर्ग में अभिदान 6.11 गुना रहा था जबकि कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों के लिए 4.39 गुना आवेदन प्राप्त हुए थे। यह देश में अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App