पंचकूला में बनेगा मेडिकल कालेज, शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 32 में सिलेक्ट की भूमि

By: May 15th, 2022 12:01 am

विशेष बैठक में परियोजना पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने ली प्रगति रिपोर्ट

चंडीगढ़, 13 मई(मुकेश संगर)
पंचकूला में मेडिकल कॉलेज बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने घग्गर नदी से सटे सेक्टर 32 में 30.51 एकड़ भूमि चिन्हित कर चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ विशेष बैठक कर परियोजना पर प्रगति रिपोर्ट ली। दोनों अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार इस पंचकूला में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को पूरी गंभीर है और वे अगले साल से यहां एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू करने की तैयारी में हैं। पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल को नए मेडिकल कॉलेज के साथ जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि गत 10 अप्रैल को पंचकूला में आयोजित जन विकास महारैली में विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की मांग पर मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने शहर में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की थी।

उसके बाद से ही विस अध्यक्ष इस परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इससे पूर्व वे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दे चुके हैं। शुक्रवार को उन्होंने कार्य में तेजी लाने के लिए विधानसभा सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा और चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा के साथ बैठक की। इन अधिकारियों ने विस अध्यक्ष को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पंचकूला के सेक्टर 32 में चिन्हित की गई 30.51 एकड़ भूमि का नक्शा दिखाया। यह भूमि माजरी चौक से यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाते वक्त घग्गर पुल पार कर बाई ओर मुख्य सड़क से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है। विस अध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल कॉलेज पंचकूला की बड़ी महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके बनने से पूरे क्षेत्र में विकास की नई बयार बहेगी। इससे जहां लोगों को उच्च स्तर की चिकित्सीय सेवा उपलब्ध होगी, वहीं चंडीगढ़ पीजीआई और जीएससीएच का बोझ भी हल्का होगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App