हैंडपंप से निकल रहा मटमैला पानी

By: May 28th, 2022 12:15 am

निजी संवाददाता-धनेटा
उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत बैहरड़ केगांव सुकडय़ाह में आयोजित बैठक की अध्यक्षता निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री द्वारा की गई। बैठक में पंचायत प्रधान यशपाल शर्मा व उपप्रधान रफीक पोसवाल सहित गांव के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे। इस दौरान विजय अग्रिहोत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि उनकी सबसे प्रमुख समस्या रिहायशी मकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारें हैं। विजय अग्रिहोत्री ने इस समस्या के समाधान को बैठक में मौजूद बिजली बोर्ड धनेटा के एसडीओ ई. उमेश शर्मा के साथ मौका देखकर सुलझाने के निर्देश दिए, वहीं दूसरी बड़ी समस्या गांव में लगे हैंडपंप से मटमैला पानी निकलने के कारण हैंडपंप के पानी का प्रयोग सही तरीके से स्थानीय लोग नहीं कर पाते थे।

उन्होंने जल शक्ति विभाग धनेटा के एसडीओ ई. रविंद्र कुमार को इस समस्या का समाधान करने को कहा, वहीं गांववासियों ने एक अन्य मांग सुकडय़ाह गांव से जसाई गांव के बीच एक नाले पर पुलिया बनाने की रखी। अधिकांश लोगों ने कहा कि उनकी खेतीबाड़ी वाली जमीन जसाई गांव में होने के कारण बरसात के दिनों में नाले में पानी अधिक आ जाने से खेतों में फसल का काम करने के लिए लोग नहीं जा पाते हैं, जिससे उनको बहुत नुकसान होता है। इस पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को पुलिया बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार कर ब्लॉक में भेजने के निर्देश दिए, जिससे पुलिया बनाने का काम जल्दी शुरू हो। विजय अग्निहोत्री ने अधिकारियों को शेष समस्याओं का भी निर्धारित समय अवधि के भीतर निवारण करने के निर्देश दिए। विजय अग्निहोत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनका प्रमुख ध्येय है। बैठक के दौरान बैहरड़ पंचायत के जनप्रतिनिधि यशपाल, रफीक पोसवाल, लेखराज के साथ स्थानीय लोग, बूथ अध्यक्ष देवराज, रवि दत्त, भगत राम चौधरी, कृष्ण चंद, सुरेंद्र कुमार, आर्यन शर्मा, गोविंद राम, जुल्फी राम, संसारो देवी, सोमा देवी, सरोज कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App