मल्टी स्टोरी मार्केट पार्किंग जल्द बनेगी

नालागढ़ में पांच स्थानों पर मिट्टी परीक्षण शुरू, डीपीआर की तैयारी

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
पुराने बस अडडे वाले स्थल पर मल्टी स्टोरी मार्र्केट बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही इस स्थल पर भव्य मार्र्केट एवं पार्किंग का निर्माण होगा। नगर परिषद द्वारा मार्र्केट निर्माण को लेकर सॉयल टैस्टिंग का कार्य शुरू करवा दिया गया है, जो पांच स्थानों पर किया जाएगा। जियो टैक कंसलटेंट कंपनी चंडीगढ़ द्वारा की जा रही सॉयल टेस्टिंग की रिपोर्ट आने के बाद इसकी डीपीआर तैयार होगी। सरकार से अनुमति मिलने के बाद मार्किट का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा। परिषद को पुराने बस अडडे वाले स्थल पर दुकानों व पार्किंग के निर्माण से इन्कम होती रहे, इसके लिए भव्य मार्किट का परिषद निर्माण करने जा रही है। हालांकि फिलवक्त परिषद ने इसे दो पहिया व चार पहिया लाइट मोटर व्हीकल के लिए नीलाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार शहर के कालका व रोपड़ चौक के बीच मौजूदा बस अड्डे के स्थल को व्यावसायिक गतिविधियों के तौर पर पुन: प्रयोग करने की कवायद शुरू हो गई है। जियो टैक कंसलटेंट कंपनी द्वारा पांच स्थानों पर 12 मीटर गहरी खुदाई करके देखा जा रहा है ताकि मार्किट की नींव उसी के अनुरूप तैयार की जा सके। बेसमेंट व धरातल में पार्किंग और प्रथम, द्वितीय मंजिल में दुकानों के निर्माण के अलावा मिनी थियेटर के निर्माण की भी योजना है, जिससे परिषद की आय कायम रह सके।

बता दें कि यह बस अड्डा परिषद के अधीन आता था और पिछले करीब ढाई दशक से बस अडडा यहीं चल रहा था। लेकिन एचआरटीसी वर्कशॉप के सामने वाले मैदान में 5.58 करोड़ की राशि से बना दो मंजिला बस अडडा अब बनकर तैयार हो गया है और बसों की आवाजाही यहीं से हो रही है। नालागढ़ क्षेत्र से प्रतिदिन 500 से 600 सरकारी व निजी बसों का आवागमन रहता है, जिनकी एवज में बस अडडे में पार्किंग फीस ली जाती थी। वहीं यहां से आवागमन करने वाले यात्री भी बस अड्डे की दुकानों से खरीददारी करते थे। लेकिन बस अड्डा स्थानांतरित होने से यह जगह खाली हो गई है, जिसके चलते परिषद ने यहां बढिय़ा मार्किट बनाकर दुकानों का निर्माण करने की ठान ली है। नप अध्यक्ष रीना शर्मा ने कहा कि बस अड्डा स्थानांतरित होने से परिषद को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए इस स्थल पर मार्किट व पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। पुरानी मांग पूरी होगी।