नाग जातर मेले का आगाज

By: May 15th, 2022 12:55 am

दो दिवसीय ऐतिहासिक मेले की कुंटेडी गांव से निकली शोभा यात्रा, सलूणी मैदान में हुई समाप्त
निजी संवाददाता, सलूणी
ऐतिहासिक दो दिवसीय नाग जातर मेला शनिवार का विधिवत तरीके से शुभारंभ हो गया। मेले के शुभारंभ मौके पर कुंटेडी गांव के वयोवद्ध स्व. निहाला राम के घर से शोभा यात्रा निकाली गई, जोकि सलूणी मैदान में आकर समाप्त हुई। मेले के शुभारंभ मौके पर सलूणी पंचायत के उपप्रधान अनिल कुमार ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। शनिवार सवेरे मेले के प्रथम दिन परंपरा के मुताबिक सलूणी के कुंटेडी गांव से ढ़ोल नगाड़ों सहित मेला कमेटी प्रधान लेखराज सहित क्षेत्र के लोग जातर लेकर गुलधन नाग मंदिर पहुंचे। जहां विधिवत तरीके से पूजा- अर्चना की गई। सदियों से चली आ रही परंपरा अनुसार दिन की शुरुआत चुराही नाटी से की गई। चुराह के नृतक दलों ने पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर चुराही नाटी प्रस्तुत की।

बाहरी क्षेत्र व स्थानीय लोगों ने दिन भर चुराही नाटी देखने का लुत्फ उठाया। शनिवार को जातर मेले के दौरान आयोजित वालीबाल प्रतियोगिता में दिन भर रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी रहा। जातर मेले का समापन रविवार को होगा। मेले के समापन मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाएंगें। उधर, एसडीपीओ सलूणी आईपीएस मंयक चौधरी ने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 70 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पहली बार मेले में ड्रोन कैमरे का सहारा भी लिया जा रहा है ताकि हरेक गतिविधि पर हरकत नजर रखी जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App