सराज सांस्कृतिक उत्सव की नाटी प्रतियोगिताएं शुरू

निजी संवाददाता — बालीचौकी
सराज युवा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव आयोजन के चलते शनिवार को बालीचौकी के नाटी प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। नाटी प्रतियोगीताओं का उद्घाटन थाचाधार पंचायत की पूर्व प्रधान व भाजपा सराज मंडल से प्रदेश कार्यसमिति की सदस्या चंद्रावती ने किया। उन्होंने इस दौरान भाग लेने वाली महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही हंै और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज की महिलाओं को सराज उत्सव 2022 के माध्यम से खेल व संस्कृति के क्षेत्र में भी आगे बढऩे का अवसर दिए है। वहीं, इस उत्सव के स्थानीय आयोजकों पंचायत प्रधान देव ठाकुर, भाजयुमो के पीयूष राज व देवराज ठाकुर में बताया कि नाटी प्रतियोगिता का समापन 16 मई को होगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के बालीचौकी जोन के विभिन्न महिला मंडलों की 50 टीमें भाग ले रही हंै। शनिवार को 12 टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी और शेष 38 टीमें रविवार को अपनी अपनी प्रस्तुति देंगीं। 16 मई को सराज हल्के के सभी नौ जोनों से विजेता महिला मंडलों का फाइनल मुकाबला भी बालीचौकी में ही आयोजित किया जाएगा। नाटी टीम के विजेता को 11 हजार व उपविजेता को नौ हजार का नकद इनाम दिया जाएगा। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेता को इसी मास बालीचौकी में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों इनाम दिया जाएगा। सराज के महिला मंडलों में नाटी को लेकर जबरदस्त उत्साह पाया जा रहा है।