NHM Employees: एनएचएम कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग संग मिलेगा रेगुलर पे-स्केल

By: May 26th, 2022 12:08 am

 राज्य सरकार पर पड़ेगा 25 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ

 वित्तीय लाभ देने को फायनांशियल कैलकुलेशन का काम पूरा

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

एनएचएम कर्मचारियों को रेगुलर पे-स्केल देने के लिए पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार रेगुलर पे-स्केल दिया जाएगा। इसके लिए फायनांशियल कैलकुलेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है। सूत्रों का कहना है कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कर्मचारियों को रेगुलर पे-स्केल देने से राज्य सरकार पर करीब 25 करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ पड़ेगा। वहीं, सातवें पे कमीशन की सिफारिशों के अनुसार यह बोझ बढ़कर 40 से 45 करोड़ रुपए हो जाएगा। बताया जा रहा है कि पहले पांचवें पे-कमीशन के मुताबिक कमेटी ने फायनांशियल कैलकुलेशन की थी, लेकिन राज्य सरकार की ओर से छठा वेतन आयोग कर्मचारियों के लिए लागू कर दिया गया है। ऐसे में कमेटी ने बाद मंे फिर छठे व सातवें वेतन आयोग के अनुसार एनएचएम कर्मचारियों को रेगुलर पे-स्केल देने से सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ की गणना की है। वित्तीय गणना का काम पूरा होने के बाद अब पांच सदस्यीय कमेटी की और से पॉलिसी का ड्राफ्ट सरकार को सौंपा जाएगा। ऐसे में अब सरकार की ओर से एनएचएम कर्मचारियों की एचआर पॉलिसी पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

 एनएचएम कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बन जाने से प्रदेश में एनएचएम के तहत काम कर रहे करीब 1700 कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि एनएचएम कर्मचारी पिछले 20-22 वर्षों से अपने लिए स्थायी नीति की मांग कर रहे थे। 27 जनवरी को इन्होंने अपनी मांग को लेकर आंदोलन भी किया था। एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द पॉलिसी को अंतिम रूप दिया जाए, ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके। साथ ही कर्मचारियों ने यह मांग भी उठाई है कि विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने से पहले पॉलिसी को कर्मचारियों के लिए लागू किया जाए, ताकि कर्मचारियों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े। पांच सदस्यीय कमेटी की तीसरी बैठक में यह निर्णय लिया गया हैं कि एनएचएम कर्मचारियों को भी राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों की तर्ज पर ही दो साल के अनुबंध काल के बाद रेगुलर पे-स्केल दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले इस बात पर संशय बना हुआ था कि कर्मचारियों को कितना अनुबंध काल पूरा करने पर रेगुलर पे-स्केल दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि एनएचएम कर्मचारियों को पहली जनवरी, 2020 से नियमित पे स्केल दिया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App