अब चूड़धार में तीन बजे के बाद नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु, आए दिन रास्ता भटक रहे हैं लोग
May 26th, 2022 3:19 pm
नौहराधार। पिछले दिनों बडू साहिब के 18 छात्रों का लापता होना प्रसाशन के लिए भी सबब बन गया है। चूड़धार यात्रा के दौरान रास्ता भटकने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में नौहराधार में एसडीएम संगड़ाह वीके नेगी की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचायत प्रतिनिधि के अलावा पुलिस, वन विभाग, लोक निर्माण, जल शक्ति, स्वास्थ्य विभाग के अलावा चूड़ेश्वर समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यता भाग लिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नौहराधार से कोई भी पर्यटक व श्रद्धालु तीन बजे के बाद चुड़धार की यात्रा पर नही जाएंगे। तीन बजे के बाद पूणर््ातया प्रतिबंध लगाया गया है। बाजार से लेकर चूड़धार तक साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। जिसे चूड़ेश्वर सेवा समिति जल्दी लगा देंगे।