अब यूनियन के दफ्तर से चलेंगी टैक्सियां

सड़कों पर बेतरतीब गाडिय़ां नहीं आएंगी नजर, डीएसपी ने यातायात नियमों के पालन के दिए निर्देश

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
नालागढ़ आयुर्वेदिक अस्पताल के समीप अब टैक्सियां खड़ी नजर नहीं आएंगी, क्योंकि अब यह टैक्सियां नए बस स्टेंड के समीप टैक्सी यूनियन के कार्यालय से चलेगी। यह निर्णय नालागढ़ रोड़़ सेफटी क्लब की मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया। इसके अतिरिक्त बैठक मे कई अहम मुददों पर चर्चा हुई और प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी नालागढ़ अमित यादव ने की, जबकि बैठक मेंं ंएसएचओ श्याम लाल, ट्रक यूनियन के प्रधान चौधरी विद्या रतन, रोड़ सेफटी क्लब के अध्यक्ष पिंकी राणा, ट्रक यूनियन के कार्यालय सचिव सुरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष बीर सिंह चंदेल, निजि बस ऑपरेटर यूनियन के महासचिव मनोज राणा, एचआरटीसी निरिक्षक संगत सिंह, व्यापार मंडल से श्याम विनायक, अमन पुरी, रफी मोह मद, हरजीत सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज जसवंत सिंह, रमेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जानकारी अनुसार रोड सेफटी क्लब नालागढ़ की बैठक मे विभिन्न मुद्दो पर चर्चा कर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कडी कार्रवाई करने की बात कही गई। बैठक मे निर्णय लिया गया कि अब शहर मे तीन चार पार्किंग चल रही है। जिसके चलते शहर मेंं बेतरतीब ढंग से वाहन खडे करने का औचित्य नहीं है। लोग अपने वाहन पार्किंग मेंं ही पार्क करें। सड़को पर दोनो ओर खडे ट्रकों को भी पार्किंग मेंं खड़ा किया जाए ताकि जाम जैसी स्थिति न बने। निजि व निगम की बसों का ठहराव सड़क से बाहर उपयुक्त स्थल पर हो ताकि वाहन चालकोंं व लोगों को परेशानी न पेश आए। बैठक में बददी नालागढ़ मार्ग की खस्ताहालत पर भी चर्चा हुई। सड़क की दशा दयनीय होने के चलते दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है।