अब दुकानों में नहीं घुसेगा पानी

By: May 25th, 2022 12:16 am

नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने पतलीकूहल में दूर की समस्या

गिरीश वर्मा -पतलीकूहल
पतलीकूहल शहर की दुकानों में अब सड़क में जमा होने वाला पानी नहीं घुसेगा। नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने इस समस्या का समाधान कर लिया है। समस्या का हल हो जाने से पतलीकूहल शहर के दुकानदारों ने राहत की सांस ली है। नेशनल हाइवे ने 40 मीटर नाली का निर्माण किया और चौक में दो चेंबर भी बनाए। बीडीसी शीतल, ग्राम पंचायत प्रधान सीमा, उप प्रधान गायत्री दत्त, पतलीकूहल की वार्ड पंच नीरू चांदनी, वार्ड पंच पूनम, सुनील, पूर्व बीडीसी भोला राम व ग्रामीण दिनेश ठाकुर व नानक चंद ने समस्या का समाधान करने पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर सहित नेशनल हाइवे के एसडीओ विवेक गौतम का आभार जताया है।

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने लोगों की समस्या को देखते हुए नेशनल हाइवे को जल्द समधान के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि फिश फार्म से आने वाला पानी तंग कूहल के कारण सड़क पर आ जाता था तथा दुकानों में घुस जाता था। तंग कूहल को बढ़ा बनाकर ठीक कर लिया है जबकि दो चेंबर भी बनाए हैं। मंत्री ने कहा कि पतलीकूहल शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में यथा संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता में दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पतलीकूहल में हंस फाउंडेशन की ओर से भव्य अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसका शिलान्यास प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर 27 मई को करेंगे। (एचडीएम)

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App