प्रदेश में नौकरियों का खुला पिटारा, चयन आयोग ने 1500 से ज्यादा पदों के लिए मांगे आवेदन

By: May 27th, 2022 12:07 am

प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 1500 से ज्यादा पदों के लिए मांगे आवेदन
50 पोस्टकोड के लिए 31 मई से प्रक्रिया शुरू
30 जून लास्ट डेट
बिजली बोर्ड में सबसे ज्यादा पद, जेओए-क्लर्क की भी वैकेंसी

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर
हिमाचल में एक बार फिर नौकरियों को पिटारा खुल गया है। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने एक साथ 1500 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न विभागों में खाली 1505 पद भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। पात्र अभ्यर्थी 31 मई, 2022 से स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन 50 पोस्ट कोड में अप्लाई करने के लिए 30 जून 2022 रात 11:59 बजे अंतिम तिथि होगी। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि युवा अंतिम तिथि का इंतजार न करें, क्योंकि अंतिम दिनों में साइट पर ज्यादा वर्कलोड बढऩे से साइट स्लो हो जाती है। इसके चलते अभ्यर्थी अंतिम दिनों में चाहकर भी साइट पर आवेदन नहीं कर पाते हैं।

इसलिए युवा समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। नोटिफिकेशन के हिसाब से सबसे ज्यादा पद बिजली बोर्ड में ही करीब 580 पद भरे जाएंगे। इनमें लाइनमैन के 186 पद, सब स्टेशन अटेंडेंट के 163, इलेक्ट्रिशियन के 112 पद शामिल हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग में ड्राइंग मास्टर के 314 पद, पशु पालन विभाग में वेटरनरी फार्मास्टि के 188 और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के प्रदेश के करीब 10 विभागों में 198 पद भरे जाने हैं, जिसकी अधिसूचना आयोग ने जारी की है। इसके अलावा पशुपालन विभाग में वेटरनेरी फार्मासिस्ट के 188 पद और सचिवालय प्रशासनिक सेवा में लिपिक के 82 पद भरे जाएंगे।

वैकेंसी की डिटेल

डिपार्टमेंट पोस्ट कोड पद
वेटरनरी फार्मासिस्ट 958 188
लेबोरेटरी असिस्टेंट 959 01
लेबोरेटरी असिस्टेंट 960 01
लेबोरेटरी असिस्टेंट 961 01
क्लर्क 962 82
लेबोरेटरी त. ग्रेड टू 963 24
लॉ ऑफिसर गे्रड टू 964 03
जेओए (आईटी) 965 198
अ. कम्प्यूटर प्रोग्रामर 966 01
डिस्पेंसरी 967 06
सुपरिटेडेंट कम पीटीआइ 968 01
इंस्पेक्टर लीगल मैट्रोलोजी 969 03
जेई (सिविल) 970 11
लाइनमैन 971 186
सब स्टेशन अटेडेंट 972 163
इलेक्ट्रीशियन (इले.) 973 112
इलेक्ट्रीशियन पॉवर हाउस 974 22
इलेक्ट्रीशियन (एमएंडटी) 975 22
फीटर 976 25
मार्केट सुपरिवाइजर 977 12
फिशरीज ऑफिसर 978 02
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर 979 04
ड्राइंग मास्टर 980 314
फ्रांकिंग मकैनिक अटेडेंट 981 01
कॉपी होल्डर 982 02
डिवलपर 983 01
मकैनिक (प्रिटिंग) 984 01
प्रेस दफ्तरी 985 03
सेनेटरी सुपरिवाइजर 986 03
असिस्टेंट केमिस्ट 987 01
पेरफुसियोनिस्ट 988 04
स्टेनो टाइपिस्ट 989 47
स्टैटिस्टिकल 990 02
वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (वेल्डिंग) 991 02
वर्कशॉप इं. (पैटर्न मेकिंग) 992 02
वर्कशॉप इं. (मशीनिस्ट) 993 01
साइकोलॉजिस्ट कम रिहैब 994 01
स्टेनो टाइपिस्ट 995 01
जेओए (अकाउंट्स) 996 23
वर्कशॉप इं. (आर्किटेक्चर) 997 01
वर्कशॉप इं. (इलेक्ट्रिकल) 998 03
लॉ ऑफिसर 999 01
जेओए (आईटी) 1000 01
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 1001 01
कॉऑप्रेटिव मार्केटिंग 1002 01
क प्यूटर ऑपरेटर 1003 12
जूनियर इंजीनियर 1004 03
ड्राफ्ट्समैन 1005 01
प्रिजर्वेशन असिस्टेंट 1006 03
कल्चरल आर्गेनाइजर 1007 01


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App