आर्मी में जाने का मौका, टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

एजेंसियां — नई दिल्ली
इंडियन आर्मी ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इंजीनियरिंग डिग्रीधारक युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इंडिया आर्मी में परमानेंट कमिशन के लिए 136वां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स जनवरी 2023 से आईएमए देहरादून में शुरू होने जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.ni c.in पर जाना होगा। इंजीनियरिंग वाले इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र फाइनल ईयर में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं बस उन्हें पहली जनवरी, 2023 तक इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करनी होगी। ऐसे उम्मीदवारों को आईएमए में ट्रेनिंग के 12 सप्ताह के भीतर अपनी डिग्री दिखानी होगी।
20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 1996 से 1 जनवरी 2003 के बीच हुआ हो। उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग कोर्स में मिले अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।